जयललिता के निधन पर वीरेंद्र सहवाग ने दी श्रद्धांजलि
जयललिता के निधन पर वीरेंद्र सहवाग ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: लंबी बीमारी के बाद तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता के निधन पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने अपना शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, "ईश्वर उनकी आत्मा को शांती दें. परिजनों और करीबी को इस सदमें से उबरने के लिए ईश्वर उन्हें शक्ति दें".
Prayers for maintenance of peace in Tamil Nadu. Strength to near and dear ones.#RIPAmma pic.twitter.com/IWy74Ic1mK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 5, 2016
इसके अलावा बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी जययलिता के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा, "ईश्वर उनकी आत्मा को शांती दे". उनके निधन के साथ ही पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई. हर जगह मामत का माहौल हैं और उनके शुभचिंतक गहरे सदम में हैं.
जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में रात 11.30 अंतिम सांस ली. जैसे ही उनकी मौत की खबर आई, उनके समर्थक फूट-फूटकर रोने लगे.
आम जनता के दर्शन के लिए जयललिता के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में रखा जाएगा. उनके निधन के बाद तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. जयललिता के शव को अस्पताल से उनके घर पोएस गार्डन ले जाया जाएगा. इसके लिए अस्पताल से उनके घर तक विशेष कॉरीडोर बनाया गया है. अस्पताल से लेकर उनके घर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.