नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड कमिटी का सदस्य बनाया गया है. सहवाग के अलावा इस कमिटी में पूर्व एथलीट पीटी उषा को भी शामिल किया है. इस कमिटी में कुल 12 सदस्य होंगे.



इस कमिटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जज सीके ठक्कर होंगे. इस साल दिए जाने वाले खेल पुरुस्कारों के लिए 3 अगस्त को ठक्कर की अक्ष्यक्षता में एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें खिलाड़ियों के नाम का चयन किया जाएगा.



इसके अलावा पुलेला गोपीचंद और पंकज आडवाणी को द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड की कमिटी का सदस्य नियुक्त किया गया है. गोपीचंद भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु के कोच हैं. वहीं पंकज आडवाणी विलियर्ड के खिलाड़ी हैं.



कमिटी के अन्य सदस्यों में मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), एम आर मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (परा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीवास्तव (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) शामिल हैं.