सहवाग ने ट्वीटर पर लिखा, "श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इंग्लैंड को मात दी. इंग्लैंड को अब भारत, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं और इन तीन मैचों में से उसे दो मैच जीतने ही होंगे. विश्व कप अभी तक जिंदा है."
श्रीलंका ने लसिथ मलिंगा और धनंजय डी सिल्वा के दम पर इंग्लैंड को 233 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे इंग्लैंड का मजबूत बल्लेबाजी क्रम हासिल नहीं कर सका. मलिंगा ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं डी सिल्वा ने तीन. इसुरु उदाना ने दो सफलताएं अर्जित की थीं.
इंग्लैंड की वर्ल्ड कप में यह दूसरी हार थी. इससे पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और वह 8 प्वाइंट्स के साथ टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी तीन में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे. इंग्लैंड को न्यूजीलैंड, इंडिया और भारत के खिलाफ मैच खेलने बाकी हैं.