भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके कमेंट्स की चर्चा अक्सर होती रहती है. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसकी चर्चा हो रही है. सहवाग ने खुद की बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा ' यदि अपर कट एख ब्रांड था तो. बाकी सब मत करो, कट करो, अपर कट करो.' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग लिखा, कट रिया है. कुछ नया पक रहा है.


पोस्ट पर यूजर्स कर रहे कमेंट
वीडियो के पोस्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स उनसे सन्यास वापस लेने के लिए भी कह हैं. गौरतलब है टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे सहवाग ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. सहवाग का अपर कट काफी मशहूर था.


 





टीम इंडिया की जीत पर भी किए थे कई मजेदार ट्वीट


वीरेन्द्र सहवाग ने गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत पर भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की थी और कई ट्वीट किए थे. मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा था "इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है, सिराज. पहली ही टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं और वह फ्रंट से लीड कर रहे हैं, जिस तरह से इस दौरे पर नए लड़कों ने भारत के लिए प्रदर्शन किया है, यह लंबे समय तक हमारी यादों में रहेगा. अगर हम ट्रॉफी बरकरार रखते हैं तो यह एकदम ठीक होगा."


गौरतलब है कि वीरेन्द्र सहवाग भारत की ओर से 104 टेस्ट, 251 वनडे के साथ ही 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे.


यह भी पढ़ें-


IPL 2021: KKR के कुलदीप यादव को रिटेन करने से हैरान हैं गौतम गंभीर, जानिए क्या है कारण


IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की चारों पिचों को ICC ने दी 'हाई रेटिंग'