भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. सुपर ओवर में रोहित ने आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए और भारत को जीत दिला दी. रोहित की इस परफॉरमेंस से टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग खुश हुए और उनकी तारीफ में ट्वीट किया.


सहवाग ने लिखा- ऐसा लगता है जैसे अपुनिच भगवान है. ये लाइन रोहित शर्मा पर फिट बैठती है. उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया है. शमी ने चार गेंदों में दो रन जैसा अविश्सनीय प्रयास किया. यादगार है ये जीत.





आपको बता दें कि भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत कर इतिहास रच दिया है. इस जीत के बाद सभी टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं. सहवाग के अलावा युवराज और वीवीएस लक्षमण ने भी टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट किया.


जानिए रोहित शर्मा से जुड़ी हर वो खास बात जो उनके फैन्स को पता होनी चाहिए


एक वक्त ऐसा लग रहा था कि न्यूज़ीलैंड आसानी से मैच को जीत जाएगा लेकिन 20वां ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी ने पासा पलट दिया. मैच सुपर ओवर तक पहुंचा और फिर भारत ने इसे अपने नाम कर लिया.



फोटो- बीसीसीआई

मैच के बाद पुरस्कार वितरण में कोहली ने कहा, "एक समय तो मुझे लगा कि हम हार गए. जिस तरह से केन ने बल्लेबाजी की और 95 रन बनाए वो शानदार है. उनके लिए बुरा लगा क्योंकि मैं जानता हूं कि जब समय आपके खिलाफ हो और आप ऐसी पारी खेलो तो कैसा महसूस होता है."


पश्चिम बंगाल में सीएए को लेकर जारी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा, दो लोगों की मौत


रोहित ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली और फिर सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर जरूरी 10 रन बनाते हुए टीम की जीत दिलाई.


रोहित के बारे में विराट ने कहा, "दोनों पारियों में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर आखिरी दो गेंदों पर. हमें पता था कि अगर वह एक हिट लगा देंगे तो गेंदबाज दबाव में आ जाएगा."


मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद रोहित ने कहा, "मैंने सुपर ओवर में कभी बैटिंग नहीं की थी. मुझे नहीं पता था कि क्या करना चाहिए, पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लेना है या एक रन निकालना है."