...तो इस वजह से कहा जा रहा है विराट-अनुष्का की शादी किसी सपने से कम नहीं
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इटली में शादी रचा ली. विराट ने बेहद ही शाही अंदाज में इटली के Borgo Finocchieto विला में परिवार के अहम सदस्यों के साथ यह शादी रचाई.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इटली में शादी रचा ली. विराट ने बेहद ही शाही अंदाज में इटली के Borgo Finocchieto विला में परिवार के अहम सदस्यों के साथ यह शादी रचाई.
इस शादी में विराट और अनुष्का के परिवार के अलावा कुछ खास लोगों को ही बुलाया गया था, जिसमें विराट के बचपन के दोस्त और उनके क्रिकेट कोच रहे राजकुमार शर्मा का नाम शामिल है.
खबरों के मुताबिक विराट-अनुष्का की शादी को दुनिया की दूसरी सबसे मंहगी शादी बताया जा रहा है. विराट-अनुष्का ने शादी के लिए जिस जगह को पसंद किया वो बेहद ही खास है. कहा जाता है कि Borgo Finocchieto के जिस विला में विराट की शादी हुई है उसका एक दिन का किराया बिना टैक्स के लगभग 14 लाख रुपए से अधिक है.
इस विला में कुल 22 कमरे हैं जिसमें 44 लोग ठहर सकते हैं. माना जाता है कि यह विला दुनिया का दूसरा सबसे मंहगा वेडिंग डेस्टिनेशन भी है.
इससे पहले इस विला में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी यहां छुट्टियां मनाने पहुंचे थे.