टीम इंडिया का फ्लाइट नंबर, विराट और रोहित को समर्पित; कंपनी ने जर्सी नंबर से बना दिया जबरदस्त कॉम्बिनेशन
Virat Kohli and Rohit Sharma: जिस तरह एयर इंडिया ने बारबाडोस की फ्लाइट का नाम टीम इंडिया पर रखा था. उसी तरह विस्तारा ने अपनी फ्लाइट ट्रिप का नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली को समर्पित किया है.
![टीम इंडिया का फ्लाइट नंबर, विराट और रोहित को समर्पित; कंपनी ने जर्सी नंबर से बना दिया जबरदस्त कॉम्बिनेशन vistara airlines tribute team india delhi to mumbai flight number uk1845 after rohit sharma virat kohli jersey numbers टीम इंडिया का फ्लाइट नंबर, विराट और रोहित को समर्पित; कंपनी ने जर्सी नंबर से बना दिया जबरदस्त कॉम्बिनेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/3c8bd0723422cb001353781c27fd90211720092110273975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli and Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम काफी समय तक बारबाडोस में फंसी रही थी. जब टीम इंडिया को बारबाडोस से दिल्ली लाने का इंतजाम किया गया तब एयर इंडिया ने उस फ्लाइट ट्रिप का नाम टीम इंडिया की जीत पर रखा था. वहीं टीम विस्तारा एयरलाइंस के प्लेन से दिल्ली से मुंबई जा रही है. अब विस्तारा कंपनी ने भी भारतीय टीम का सम्मान करते हुए 'एयर इंडिया' के अंदाज में फ्लाइट ट्रिप का नाम बदल दिया है. जिस प्लेन में भारतीय टीम सवार है उसे 'UK1845' नाम दिया गया है. बता दें कि '18' और '45' क्रमशः विराट कोहली और रोहित शर्मा के जर्सी नंबर हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था. उन्हीं के सम्मान में विस्तारा एयरलाइंस ने इस फ्लाइट ट्रिप का अनाम 'UK1845' रखा है. भारतीय टीम को लेकर विस्तारा का यह प्लेन दिल्ली से करीब दोपहर 2:55 बजे निकला था और इसके 5:20 तक मुंबई में लैंड होने का अनुमान है. भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह दिन काफी व्यस्त रहा क्योंकि सुबह बारबाडोस से लैंड होने के कुछ ही घंटों बाद पूरी टीम पीएम मोदी के आवास स्थान पर गई, उनके साथ ब्रेकफास्ट किया और अब मुंबई के लिए रवाना हो गई है.
अब मुंबई पहुंचने के बाद भी भारतीय टीम काफी व्यस्त रहने वाली है. एयरपोर्ट से टीम को उस स्थान पर ले जाया जाएगा जहां से टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू होगी. मरीन ड्राइव के क्षेत्र में यह रोड शो होना है और यहां टीम टीम एक ओपन बस में सवार होकर वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेगी. उसके बाद टीम स्टेडियम के आदर विक्ट्री लैप लगाएगी. वहीं BCCI इसी मैदान में भारतीय टीम के खिलाड़ियों में 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी बांटने वाली है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)