VIDEO: मैच के दौरान मैदान के बीच पहुंची कार तो हैरान रह गए दर्शक, जानें क्या है पूरा मामला
Vitality Blast 2022: वाइटैलिटी ब्लास्ट के मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. इस मुकाबले के दौरान गेंद को कार से मैदान पर लाया गया.
Vitality Blast 2022 Video: क्रिकेट में समय के साथ काफी बदलाव हो रहा है. अब खेल शुरू होने के तरीके से लेकर अंपायरिंग में कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं. इन सभी में तकनीक का अहम योगदान है. हाल ही में टी20 ब्लास्ट में एक हैरान करने वाला नजारा दिखा. मैच के दौरान मैदान पर एक कार आ जाता है. दरअसल यह एक रिमोट कंट्रोल वाली कार होती है, जिस पर बॉल रखी होती है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
इस टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच सरे और यॉर्कशायर के बीच खेला गया. मैच के दौरान एक रिमोट कंट्रोल वाली कार के जरिए मैदान पर बॉल पहुंचाई गई. यह नजारा देख दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ी भी हैरान रह गए. कार को एक शख्स रिमोट से चला रहा था. मैदान पर गेंद पहुंचाने का यह तरीका अपने आप में काफी अनोखा है. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. इस मुकाबले में सरे को आखिरी ओवर में 5 रनों की जरूरत थी. लेकिन यॉर्कशायर ने महज एक रन से मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. यॉर्कशायर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 160 रन बनाए. इसके जवाब में सरे 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी.
🚗 @Vitality_UK bringing out the match ball in style 😎 pic.twitter.com/rks0SBXabZ
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 6, 2022
यह भी पढ़ें : SL vs AUS: स्टीव स्मिथ ने जड़ा 28वां टेस्ट शतक, 60 के पार हुई औसत; इस मामले में जो रूट की बराबरी की
Greg Chappell के साथ विवाद पर सौरव गांगुली बोले, 'जिंदगी में ऐसा होता है, लेकिन गलती नहीं कह सकते'