क्रिकेट के बाद साइकलिंग में कंपटीशन करते नजर आए विवियन रिचर्ड्स और जावेद मियांदाद, वीडियो वायरल
पाकिस्तान (Pakistan) जूनियर लीग के दौरान वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर रहे विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के महान खिलाड़ी जावेद मियांदाद क्रिकेट के बाद साइकिल से एक-दूसरे से रेस करते नजर आए.
![क्रिकेट के बाद साइकलिंग में कंपटीशन करते नजर आए विवियन रिचर्ड्स और जावेद मियांदाद, वीडियो वायरल Vivian Richards and Javed Miandad Compete in Cycling video goes viral क्रिकेट के बाद साइकलिंग में कंपटीशन करते नजर आए विवियन रिचर्ड्स और जावेद मियांदाद, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/eb85dd35a9807c102a6c0a84db2ec2a51666022889432127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivian Richards and Javed Miandad: क्रिकेट जगत के सबसे महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के महान खिलाड़ी जावेद मियांदाद एक बार फिर एक दूसरे के साथ कंपटीशन करते नजर आए. हालांकि दोनों के बीच इस बार प्रतिस्पर्धा क्रिकेट के मैच में नहीं हुई बल्कि दोनों इस बार साइकिलिंग के प्रतिस्पर्धा में नजर आए.
साइकिलिंग रेस में लिया हिस्सा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे जावेद मियांदाद और वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक और महान खिलाड़ी रहे विवियन रिचर्ड्स एक दूसरे से साइकलिंग में प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आए. हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों ने मजाकिया अंदाज में रेस लगाया है.
दरअसल, पाकिस्तान जूनियर सुपर लीग के दौरान इन दोनों दिग्गजों ने फैंस के मनोरंजन करने के लिए साइकलिंग की. यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में मेंटोर की भूमिका में हैं. इन दोनों लीजेंड्स का यह मजेदार वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपलोड किया है. आपको बता दें पाकिस्तान में यह लीग 6 अक्टूबर से शुरू हुई थी वहीं यह 21 अक्टूबर तक खेली जाएगी. इस लीग में 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. वहीं इसमें फाइनल समेत कुल 19 मुकाबले राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे.
वहीं इस लीग में सभी टीमों के लिए विवियन रिचर्ड्स, जावेद मियांदाद, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, डैरन सैमी, इमरान ताहिर और कॉलिन मनरो जैसे दिग्गज मेंटोर के रूप में टीम से जुड़े हैं. वहीं इस लीग में शामिल टीमों के नाम बहावलपुर रॉयल्स, गुजरांवाला जायंट्स, ग्वादर शार्क, हैदराबाद हंटर्स, मर्दन वारियर्स और रावलपिंडी रेडर्स. इस लीग को जीतने वाली टीम को 1 करोड़ रूपये और रनर अप को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. आपको बता दें कि इसी लीग के दौरान फैंस का मनोरंजन करने के लिए विवियन रिचर्ड्स और जावेद मियांदाद साइकलिंग की कंपटीशन करते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को खेले जाएंगे दो बड़े मुकाबले, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव
PAK vs ENG: हैरी ब्रुक की तूफानी पारी में उड़ा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने 6 विकटों से दी करारी मात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)