महान ऑलराउंडर विवियन रिचर्ड्स को सपने में डराती है एक डिलीवरी, इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी थी वह खास गेंद
विवियन रिचर्ड्स ने अपने करियर के दौर को याद करते हुए बताया कि उन्हें आज भी एक गेंद के सपने आते हैं.
वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर विवियन रिचर्ड्स को आज भी एक गेंद के सपने आते हैं. यह गेंद उन्हें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने फेंकी थी. अपने करियर के आखिरी दिनों में उन्होंने इस गेंद का सामना किया था. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत के दौरान इस खास गेंद को याद करते हुए रिचर्ड्स कहते हैं, 'यह उन सबसे तेज गेंदों में से एक थी, जिनका मैंने अपने करियर में सामना किया था. मुझे लगता है कि ऊपर कोई था जिसने उस गेंद से मुझे बचाया और मेरा ध्यान रखा.'
रिचर्ड्स कहते हैं, 'तब मेरे सिर पर कुछ बाल बचे थे. वह गेंद इतनी तेजी से मेरे पास से गुजरी कि मुझे बस उस गेंद के विकेटकीपर के ग्लव्स में जाने की आवाज सुनाई दी. मेरे मुंह से शब्द निकला, वाउ..वाउ. वह वसीम थे जो उस वक्त युवा थे. वे क्रिकेट में अपनी जगह बना रहे थे और मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर था. मैं बहुत खुश था कि जब वो क्रिकेट में आ रहे थे तो मैं जा रहा था.'
रिचर्ड्स कहते हैं, 'मुझे याद है मैंने उस वक्त विंडीज के अन्य बल्लेबाजों को वसीम के बारे में आगाह किया था. मैंने कहा था, 'तुम्हारा इस गेंदबाज से अब नियमित तौर पर सामना होगा. तुम सभी को गुड लक' वसीम बहुत-बहुत खास थे. आज तक मुझे वह खास गेंद साफ-साफ नजर आती है. मुझे कई बार उस गेंद के सपने आते रहते हैं.'
गौरतलब है कि विवियन रिचर्ड्स की गिनती क्रिकेट के महान ऑलराउंर्स में होती है. 80 के दशक में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार से ज्यादा रन और 150 विकटें चटकाए थे. वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने करियर में 900 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकटें हासिल की हैं. वसीम अकरम की भी गिनती महान गेंदबाजों में की जाती है.
यह भी पढ़ें..
ट्विटर पर चल रहा अश्विन और राजस्थान रॉयल्स का रोमांस, दिलचस्प बातचीत पढ़ नहीं रोक पाएंगे हंसी