नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी विवो ने 2,199 करोड़ रूपये की बड़ी बोली लगाकर आज अगले पांच साल के लिये फिर से इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटिल प्रायोजन अधिकार हासिल किये. यह धनराशि पिछले करार से 500 प्रतिशत अधिक है.
आईपीएल भप आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, 'विवो ने आईपीएल 2018-22 के लिये टाइटिल प्रायोजन बरकरार रखा है. उसने 2,199 करोड़ रूपये की बोली लगायी जो पिछले करार से 554 प्रतिशत अधिक है.'
बीसीसीआई ने एक अगस्त 2017 से 31 जुलाई 2022 तक की अवधि के लिये आईपीएल के टाइटिल प्रायोजन के लिये पिछले महीने निविदा मंगवायी थी.
विवो ने 2016 से 2017 के सत्र के लिये टाइटिल अधिकार हासिल किये थे. यह करार 100 करोड़ प्रतिवर्ष के आधार पर हुआ था.
करार के नवीनीकरण के लिये विवो ने एक अन्य मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो को पीछे छोड़ा जिसने रिपोर्टो के अनुसार 1430 करोड़ रूपये की बोली लगायी थी. विवो ने इससे पहले पेप्सी की जगह टाइटिल अधिकार हासिल किये थे.