(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vrinda Rathi ने रचा इतिहास, न्यूट्रल वेन्यू पर अंपायरिंग करने वाली पहली भारतीय महिला अंपायर बनी
Who Is Vrinda Rathi: अब तक किसी भारतीय महिला अंपायर ने किसी न्यूट्रल वेन्यू पर द्विपक्षीय सीरीज में अंपायरिंग नहीं की थी, लेकिन अब वृंदा राठी ऐसा करने वाली भारतीय महिला अंपायर बन गई हैं.
Vrinda Rathi Profile: भारतीय महिला अंपायर वृंदा राठी ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, वृंदा राठी न्यूट्रल वेन्यू पर द्विपक्षीय सीरीज में अंपायरिंग करने वाली पहली भारतीय महिला अंपायर बन गईं हैं. ऑस्ट्रेलिया वीमेंस और बांग्लादेश वीमेंस टीम के बीच शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम में वनडे खेला जा रहा है. वृंदा राठी इस मैच में अंपायरिंग कर रही हैं. अब तक किसी भारतीय महिला अंपायर ने किसी न्यूट्रल वेन्यू पर द्विपक्षीय सीरीज में अंपायरिंग नहीं की थी, लेकिन अब वृंदा राठी ऐसा करने वाली भारतीय महिला अंपायर बन गई हैं.
भारत की पहली महिला टेस्ट अंपायर बनी वृंदा राठी
इससे पहले पिछले दिनों भारतीय वीमेंस टीम और इंग्लैंड वीमेंस टीम के बीच मुंबई में टेस्ट खेला गया था. उस टेस्ट में वृंदा राठी ने बतौर अंपायर डेब्यू किया था. इस तरह वृंदा राठी भारत की पहली महिला टेस्ट अंपायर बनी थी. वहीं, वृंदा राठी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी अंपायर की भूमिका निभाई थी. वृंदा राठी की बात करें तो वह भारत के मुंबई की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2014 में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की परीक्षा पास की थी. इसके तकरीबन 4 साल बाद 2018 में बीसीसीआई की अंपायरों की परीक्षा में कामयाबी हासिल की.
ऐसा रहा है वृंदा राठी का अंपायरिंग करियर
वृंदा राठी को साल 2020 में आईसीसी डेवलपमेंट पैनल ऑफ अंपायर्स में शामिल किया गया. इसके बाद से वह लगातार अंपायरिंग कर रही हैं. अब तक वृंदा राठी 13 वीमेंस वनडे के अलावा 43 इंटरनेशनल टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुकी हैं. पिछले साल साउथ अफ्रीका में वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था. इस टूर्नामेंट में भी वृंदा राठी ने अंपायर की भूमिका निभाई थी. साथ ही वीमेंस प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में वृंदा राठी अंपायरिंग कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: कैसे खरीदें आईपीएल मैचों के टिकट? स्टेडियम में देखना है मैच तो यहाँ लें पूरी जानकारी
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह इस बल्लेबाज को मिलेगा मौका!