VVS Laxman On Hardik Pandya: भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 टी20 मैचों के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल खेला जाएगा. दरअसल, इस दौरे पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कप्तान होंगे. जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएल लक्ष्मण (VVS Laxman) कार्यवाहक कोच की भूमिका में होंगे. अब पहले टी20 मैच से पहले कोच वीवीएस लक्ष्मण ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.


'हार्दिक पांड्या बेहतरीन कप्तान हैं'


वीवीएस लक्ष्मण ने हार्दिक पांड्या को शानदार कप्तान करार दिया. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या बेहतरीन कप्तान हैं, यह हमने इस साल आईपीएल के दौरान भी देखा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल खिताब अपने नाम किया. हालांकि, भारतीय कोच ने कहा कि आईपीएल जीतने का मतलब ये नहीं है कि उन्होंने सबकुछ हासिल कर लिया है, लेकिन मैं हार्दिक पांड्या को मैं आयरलैंड दौरे से देख रहा हूं. वह बहुत कूल मिजाज के हैं, इसके अलावा उन्हें पता है कि कब क्या करना है.


'हार्दिक पांड्या खिलाड़ियों अपने खिलाड़ियों के कप्तान'


वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि मैच के दौरान ऐसे हालात होते हैं, जब खिलाड़ी के तौर पर आपके ऊपर दबाव होता है, लेकिन इस दौरान आपको कूल रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या मैदान के अलावा ड्रेसिंग रूम में जिस तरह समर्पित होकर काम करते हैं, वह काबिलेतारीफ है. साथ ही उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या खिलाड़ियों का कप्तान है. वह कप्तान के तौर पर अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं. गौरतलब है कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं गए, इस वजह से हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ T20I Stats: रोहित शर्मा हैं लीड स्कोरर, विकेट लेने में ईश सोढ़ी टॉप पर; जानें 10 खास आंकड़े


AUS vs ENG 1st ODI: पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी करारी मात, काम नहीं आया डेविड मलान का शतक