21 साल पहले द्रविड़-लक्ष्मण ने आज ही के दिन रचा था इतिहास, ताबड़तोड़ बैंटिग से पस्त हुए थे कंगारू
टीम इंडिया ने कोलकाता टेस्ट में साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. इस मुकाबले में द्रविड़ और लक्ष्मण ने ऐतिहासिक पारियां खेली थीं.
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत को कई मुश्किल मैचों में जीत दिलाई है. लक्ष्मण और द्रविड़ ने एक ऐसी ही पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2001 में खेली थी. कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि द्रविड़ और लक्ष्मण इतिहास रचने वाले हैं. आज ही के दिन लक्ष्मण ने दोहरा शतक और द्रविड़ ने 180 रनों की पारी खेली थी.
साल 2001. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा. यहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी थी. सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. यह मैच 11 मार्च से शुरू हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 445 रन बनाए. जबकि भारतीय टीम इसके जवाब में 171 रनों पर पहली पारी में ऑल आउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फॉलऑन दिया. भारत ने मौके का फायदा उठाया और इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 657 रन बनाए और दूसरी पारी घोषित कर दी.
टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में शिव सुंदर दास और सदगोप्पन रमेश ओपनिंग करने आए. शिव 39 रन और रमेश 30 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. सचिन तेंदुलकर 10 रन और सौरव गांगुली 48 रन बनाकर चलते बने. इस बीच लक्ष्मण और द्रविड़ ने पांव जमा दिए. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पस्त कर दिया. लक्ष्मण ने 452 गेंदों का सामना करते हुए 281 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 44 चौके लगाए. जबकि द्रविड़ ने 353 गेंदों का सामना करते हुए 180 रन बनाए. द्रविड़ ने 20 चौके लगाए.
भारत के दूसरी पारी घोषित करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 212 रनों पर ऑल आउट हो गई. यह मैच भारत ने 171 रनों से जीत लिया था.
🗓️ #OnThisDay in 2001 @VVSLaxman281 and Rahul Dravid starred as #TeamIndia made a magnificent comeback versus Australia at the iconic Eden Gardens in Kolkata. 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) March 14, 2022
What are your memories of that remarkable feat❓ pic.twitter.com/WG5eo8sXIE
यह भी पढ़ें : कोहली के साथ सेल्फी लेने के लिए मैदान में घुसे फैंस, विराट ने खुद क्लिक करवाई फोटो - VIDEO
कपिल देव का फेवरेट है यह भारतीय ऑलराउंडर, कहा- गेंदबाजी, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग तीनों में है कमाल