VVS Laxman का नेक्स्ट लेवल फंडा, कोच और सपोर्ट स्टाफ की बेंच स्ट्रेंथ बनाने का दिया आइडिया
VVS Laxman: NCA चीफ वीवीएस लक्ष्मण ने क्रिकेट में कोच और सपोर्ट स्टाफ की बेंट स्ट्रेंथ भी बनाने की बात कही है.
VVS Laxman on Coaches Bench Strength: भारतीय क्रिकट को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) के चीफ वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने एक फंडा सुझाया है. उन्होंने खिलाड़ियों के साथ-साथ वर्ल्ड क्लास कोच (Coaches) और सपोर्ट स्टाफ की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत बनाने की बात कही है. गुरुवार को BCCI की एपेक्स काउंसिल मीटिंग में लक्ष्मण ने अपने विचार रखे.
लक्ष्मण ने कहा, 'क्रिकेट जितना प्रोफेशनल खेल हो चुका है और जितना क्रिकेट आजकल खेला जा रहा है, उसे देखते हुए आने वाले वक्त में टॉप क्वालिटी स्किल्स के कोच, फिजियोथैरेपिस्ट और साइंस मेडिसिन एक्सपर्ट्स की मांग में बढ़ोतरी होना तय है. ऐसे में हमें एनसीए में इस तरह के प्रोग्राम्स भी चलाने होंगे ताकि भारतीय प्रतिभाएं इस क्षेत्र में भी खुद को पेश कर सकें.'
Thank you @klrahul for addressing the candidates attending the Level-3 coach certification course at NCA. Listening to your different experiences as a player and captain will definitely help these passionate coaches to learn, improve and excel in their careers. @BCCI #NCA pic.twitter.com/LS3bdPCkIO
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 21, 2022
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भारत के आयरलैंड दौरे पर बतौर कोच टीम के साथ जुड़े थे. हेड कोच राहुल द्रविड़ के भारत की टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में होने के चलते लक्ष्मण ने भारत की टीम-बी के लिए यह भूमिका निभाई थी. आजकल ज्यादातर देश क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमें रखने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में एक ही समय में एक देश की टीम दो अलग-अलग सीरीज खेलते नजर आ सकती है. इसीलिए खिलाड़ियों के बेंच स्ट्रेंथ के साथ-साथ अतिरिक्त कोच और सपोर्ट स्टाफ के होने की भी चर्चाओं को बल मिला है.
यह भी पढ़ें..
IND vs WI: वेस्टइंडीज के कोच ने किया रणनीति का खुलासा, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में रखे ये टारगेट