IND vs ZIM 2022 VVS Laxman: भारतीय टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के तीनों मैच हरारे में खेले जाएंगे. वहीं, इस सीरीज में भारत के नियमित कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) नहीं होंगे. दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टीम इंडिया के कोट होंगे. बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस बात का ऐलान किया है. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भी वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच थे.


18 अगस्त को खेला जाएगा पहला वनडे मैच


भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा वनडे 20 अगस्त जबकि आखिरी वनडे 22 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैच हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. भारत और जिम्बाब्वे सीरीज के मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.45 बजे शुरू होंगे.






केएल राहुल होंगे भारतीय टीम के कप्तान


वहीं, जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant), ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे नियमित खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, भारतीय टीम आखिरी बार साल 2016 में जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी. गौरतलब है कि इस दौरे पर केएल राहुल भारतीय टीम के कप्तान होंगे, जबकि शिखर धवन उप-कप्तान की भूमिका में होंगे.


ये भी पढ़ें-


Watch Video: DJ Bravo ने T20 फॉर्मेट में अपने 600वें विकेट का कुछ यूं मनाया जश्न, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


Suryakumar Yadav ने खरीदी Mercedes-Benz GLE Coupe, रविन्द्र जडेजा जल्द लेंगे Rolls Royce