एक्सप्लोरर
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- धवन के आने से टीम होगी मजबूत, पंत और राहुल का प्रदर्शन देखना चाहता हूं
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि टीम में धवन के आने से जहां प्लइंग 11 मजबूत होगी तो वहीं केएल राहुल के नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के बाद ये देखने लायक होगा कि रिषभ पंत कैसा प्रदर्शन करते हैं.
![वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- धवन के आने से टीम होगी मजबूत, पंत और राहुल का प्रदर्शन देखना चाहता हूं vvs laxman has some interesting suggestions for virat kohli and co ahead of first t20i against west indies वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- धवन के आने से टीम होगी मजबूत, पंत और राहुल का प्रदर्शन देखना चाहता हूं](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/04/laxman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है. शनिवार को दोनों टीमें सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में मुकाबला खेलेगी. सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद भारतीय टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. अब ये कहा जा रहा है कि पहले टी20 में प्लेइंग 11 में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम में कुछ बदलाव को लेकर बात कही है. लक्ष्मण ने कहा कि वो नंबर 4 पर केएल राहुल को खेलता हुआ देखना चाहते हैं. वहीं धवन के टीम में आने के बाद टीम जरूर मजबूत होगी. लक्ष्मण ने आगे कहा कि टीम में शामिल हुए रिषभ पंत का प्रदर्शन देखने लायक होगा.
उन्होंने आगे कहा कि कएल राहुल के बाद रिषभ पंत कैसे अटैक करेंगे ये देखने लायक होगा. लक्ष्मण का मानना है कि मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर को भले ही टीम में मौका मिल चुका है लेकिन उन्हें खेलने में अभी काफी वक्त लगेगा.
बता दें कि टीम में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और एमएस धोनी नहीं है. तीनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है वहीं कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन की भी वापसी हुई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)