बोर्ड प्रेज़िडेंट इलेवन और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीन दिवसीय वार्मअप मैच में रोहित शर्मा बुरी तरह से फेल हो गए. आज पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित 2 गेंदों पर शून्य रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. रोहित के इस प्रदर्शन से भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि उन्हें 2 अक्टूबर से शुरु हो रही सीरीज़ के लिए बतौर ओपनर चुना गया है.

टीम इंडिया के पूर्व स्टार वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित को एक ज़रूरी सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने नैचुल गेम पर बने रहना चाहिए. नहीं तो उनके खेल में भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

वीवीएस ने साफ शब्दों में कहा कि श्रृंखला के दौरान उन्हें अपने नैसर्गिक गेम पर अडिग रहना चाहिए क्योंकि पारी के आगाज के दौरान तकनीक में बदलाव से उनके खुद के प्रदर्शन पर नकारात्मक असर पड़ा था.

लक्ष्मण ने दीप दासगुप्ता को दिए इंटरव्यू में कहा, ''सबसे बड़ी फायदे की चीज यह है कि रोहित के पास अनुभव है जो मेरे पास नहीं था. मैंने केवल चार टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज किया था. रोहित 12 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका है. इसलिये उसमें परिपक्वता और अनुभव मौजूद है और साथ ही वह अच्छी फार्म में है.''

लक्ष्मण ने कहा, ''अगर आप अपने नैचुरल गेम से ज्यादा छेड़छाड़ करोगे तो आपको परिणाम नहीं मिलेगा क्योंकि आपके दिमाग में उलझन होगी और आप लय खो सकते हो. मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जब मैंने पारी का आगाज किया तो मेरी लय प्रभावित हुई. रोहित ऐसा खिलाड़ी है जो लय में आने के बाद अच्छा प्रदर्शन करता है और अगर उसकी लय प्रभावित हुई तो यह मुश्किल होगा.''

वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. उन्होंने 134 टेस्ट में 8781 रन बनाये हैं.