एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs SA: भारतीय टीम के इन दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित हुए वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय युवा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण को बहुत पसंद आया.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का आखिरी टी20 कल यानि रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस सीरीज़ का पहला मुकाबला धर्मशाला में बारिश की वजह से रद्द हो गया था. जबकि सीरीज़ का दूसरा टी20 मोहाली में भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. जिसके बाद भारत सीरीज़ में 1-0 से आगे है.
दूसरे टी20 में भारतीय युवा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण को बहुत पसंद आया. लक्ष्मण ने समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने एक कॉलम में इनकी तारीफ करते हुए लिखा कि ''दीपक चाहर नई ही नहीं बल्कि पुरानी गेंद से भी बेहद प्रभावशाली है. पहले स्पेल के बाद उन्होंने दूसरे स्पेल में भी जबरदस्त गेंदबाजी की. इतना ही नहीं उन्होंने नकल गेंद का भी इस्तेमाल किया.''
वहीं वाशिंगटन सुंदर की तारीफ में लक्ष्मण ने साफ कहा कि वो गेंद के बड़े टर्नर नहीं है. लेकिन उन्होने लगातार बल्लेबाजो को परेशान करके रखा.
वहीं इन दोनों गेंदबाज़ों के अलावा लक्ष्मण ने विराट और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डी कॉक पर भी बात की. लक्ष्मण ने कहा, ''क्विंटन डिकॉक पर कप्तानी की जिम्मेदारियां हैं. इसके बावजूद वो एक आक्रामक बल्लेबाज हैं. लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का तो कोई जवाब ही नहीं है. एक बार फिर उन्होंने दिखाया कि रनों का पीछा करने में वह सहज रहते हैं.''
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टी20 में 72 रन बनाए थे. जबकि दीपक चाहर ने 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा सुंदर ने 3 ओवरों में सिर्फ 19 रन खर्च किए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion