एक्सप्लोरर
वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी वर्ल्ड टी20 टीम, धोनी और शिखर धवन को नहीं मिली जगह
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को भी लक्ष्मण ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है.
![वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी वर्ल्ड टी20 टीम, धोनी और शिखर धवन को नहीं मिली जगह vvs laxman leaves out ms dhoni shikhar dhawan in his india squad for world t20 वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी वर्ल्ड टी20 टीम, धोनी और शिखर धवन को नहीं मिली जगह](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/01/VVS-LAXMAN.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वीवीएस लक्ष्मण ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. इस दौरान सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इस 15 सदस्यीय टीम में न तो पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं और न ही शिखर धवन. लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान इस टीम को चुना.
स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर लक्ष्मण ने बात करते हुए कहा कि इस टीम में रोहित शर्मा को भी शामिल किया गया है जिन्हें श्रीलंका सीरीज के खिलाफ आराम दिया गया है तो वहीं हार्दिक पंड्या को भी जो फिलहाल चोट से उभरकर टीम में वापसी करने जा रहे हैं.
वहीं श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को भी लक्ष्मण ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. वाशिंगटन सुंदर जिन्हें टी20 में लगातार खिलाया जा रहा है उन्हें भी टी20 टीम में नहीं चुना गया है.
लक्ष्मण की टीम- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मनीश पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)