VVS Laxman Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. इस टू्र्नामेंट के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण को कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. उनकी जगह लक्ष्मण को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने नए हेड कोच लेकर काफी चर्चा की है. बीसीसीआई के अधिकारियों ने द्रविड़ से भी बात की है. लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ की भूमिका भी निभा रहे हैं. लेकिन अब संभावना है कि वे टीम इंडिया के नए हेड कोच बनेंगे. 


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, द्रविड़ और बीसीसीआई ने मौजूदा हालात पर बातचीत की है. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. टी20 विश्व कप 7-8 महीने में होने वाला है. लिहाजा नए कोच को आने के बाद टीम बनानी होगी. एक पैटर्न बनाने में टाइम लगेगा. द्रविड़ भी इस बात को जानते हैं. 


गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया से विदा होने के बाद आईपीएल टीम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स से बातचीत चल रही है. खबर है कि राजस्थान रॉयल्स भी द्रविड़ को टीम से जोड़ना चाहती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. द्रविड़ को टी20 विश्व कप 2021 के बाद टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वे बतौर हेड कोच टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी तो नहीं दिला सके, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस अच्छा रहा. टीम इंडिया विश्व कप 2023 के फाइनल में लगातार 10 मैच जीतने के बाद पहुंची थी.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: सनराइजर्स की ओर से खेलेंगे शाहबाज, आरसीबी में मयंक डागर की एंट्री; RCB और SRH में हुआ ट्रेड