VVS लक्ष्मण ने 'हैरतअंगेज' युवराज को किया याद, बोले- उनका अटूट साहस लोगों के लिए प्रेरणादायक
वीवीएस लक्ष्मण ने 2011 वर्ल्ड कप में बीमारी के बावजूद युवराज के प्रदर्शन को हैरतअंगेज बताया.लक्ष्मण टीम इंडिया के अपने पूर्व साथियों के बारे में ट्वीट कर उनकी खासियतों को याद कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट में युवराज सिंह का योगदान ऐतिहासिक है. टीम इंडिया के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने लंबे करियर में भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेलीं और साथ ही कई बार अपने बेहतरीन बॉलिंग स्पैल से टीम को मैच जिताए. 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे युवराज के जज्बे को याद करते हुए पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें कईयों के लिए प्रेरणा बताया है.
बीमारी के बावजूद टीम को संभाला
भारतीय टीम के दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज लक्ष्मण ने रविवार को एक ट्वीट किया, जिसमें युवराज के बीमारी से जूझने के बावजूद भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने की कहानी को हैरतअंगेज बताया. युवराज और लक्ष्मण लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए साथ खेलते रहे.
लक्ष्मण ने अपने ट्वीट में लिखा, “कैंसर पर अपनी सफल जीत के कारण कई लोगों के लिए प्रेरणा बनने वाले युवराज सिंह गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद वर्ल्ड कप में टीम को अपने कंधों पर ले गए, जो कि हैरतअंगेज है. उन्होंने बीमारी से उबरने के बाद अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया, जो उनके अटूट साहस को प्रतीक है.”
An inspiration to many through his successful conquest of cancer,it’s scarcely believable that @YUVSTRONG12 carried the team on his shoulders at the 2011 World Cup when gravely unwell. That he registered his highest ODI score after his recovery is tribute to his unwavering spirit pic.twitter.com/cRUBAGdBCu
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 7, 2020">
युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं 2011 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में तो युवराज ने कैंसर से लड़ते हुए बल्ले के साथ ही गेंद से भी कमाल दिखाया और भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप दिलाया. युवराज उस टूर्नामेंट में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे.
साथी खिलाड़ियों को याद कर रहे लक्ष्मण
युवराज पर लक्ष्मण का ये ट्वीट उनके हालिया ट्वीट्स की कड़ी में आया है, जिसमें उन्होंने अपने करियर के दौरान भारतीय टीम के साथियों को उनकी खूबियों के लिए याद कर रहे हैं. इससे पहले लक्ष्मण ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह को लेकर भी ऐसे ही ट्वीट किए थे.
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा हैं शानदार कप्तान, उनकी कप्तानी में गुजरा करियर का सबसे अच्छा वक्तः हार्दिक पांड्या
IPL में नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए थे डैरेन सैमी, बोले- 'अब समझ आया इस शब्द का मतलब'