Hardik Pandya's Captaincy: भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है. यहां टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टी20 टीम की कमान जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे, वहीं वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथ में होगी. इसी के साथ यहां वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच की भूमिका में हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच के एक दिन पहले उन्होंने टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली कई खूबियां गिनाई हैं.


वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है, 'वह (हार्दिक पांड्या) एक शानदार कप्तान हैं. हमने देखा है कि IPL में उन्होंने गुजरात टाइटंस के साथ मिलकर क्या किया है. मैंने आयरलैंड सीरीज में उनके साथ काफी वक्त बिताया है. वह रणनीति बनाने में बहुत बेहतर हैं, इसके साथ ही वह मैदान पर बेहद शांत भी रहते हैं. जब आप इंटरनेशनल स्तर पर खेल रहे होते हैं तो यह बेहद जरूरी हो जाता है. क्योंकि यहां ऐसी परिस्थितियां भी आती हैं, जब बहुत ज्यादा दबाव होता है. तो एक लीडर के तौर पर आपको शांत रहना होता है.'


लक्ष्मण कहते हैं, 'ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी और खेल के प्रति लगन उदाहरण देने योग्य है. जिस तरह से वह मैदान में टीम को लीड करते हैं, वह लाजवाब है. वह खिलाड़ियों के कप्तान हैं. वह मिलनसार हैं. साथी खिलाड़ी उन पर भरोसा करते हैं. और यह वह चीजें हैं जिनके कारण मैं उन्हें एक कप्तान के तौर पर पसंद करता हूं.'


वेलिंग्टन में होगा पहला मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन में होगा. 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होगी. इसके बाद बैक टू बैक दो टी20 और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. कुल मिलाकर अगले 13 दिन में 6 मैच होंगे.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: मिनी ऑक्शन के लिए खाली हैं 87 स्लाट्स, 206 करोड़ होंगे दांव पर; इन टीमों के पर्स में है सबसे ज्यादा पैसा