एक्सप्लोरर
Advertisement
लक्ष्मण ने बताया इस साल का अपना सबसे बेहतरीन पल, कहा- 'ऑस्ट्रेलिया में जो हम नहीं कर पाए वो विराट ने किया'
भारत ने पिछले साल दिसंबर के महीने में एडिलेड में हुए टेस्ट को 31 रन से अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया पर्थ में 146 रनों से दूसरा टेस्ट हार गई लेकिन फिर तीसरे टेस्ट में टीम को आठ विकेट से जीत मिली. इस तरह टीम ने सीरीज पर कब्जा किया था.
भारतीय टीम के पूर्व स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि साल 2019 भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि इस साल विराट कोहली की टीम ने आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के उनके सपने को पूरा कर दिया. 1947 के बाद पहली बार भारत ने आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती. भारत ने चार मैचों की सीरीज में टिम पेन की कप्तानी वाली टीम को 2-1 से हराया है.
लक्ष्मण ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, "यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार रहा है. टेस्ट क्रिकेटर होने के नाते मेरा हमेशा से सपना रहा है कि आस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया जाए. मैं अपने करियर में यह मुकाम हासिल नहीं कर सका लेकिन विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह कारनामा कर दिखाया. इस लिहाज से यह साल मेरे लिए भी काफी खास है."
बता दें कि भारत ने पिछले साल दिसंबर के महीने में एडिलेड में हुए टेस्ट को 31 रन से अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया पर्थ में 146 रनों से दूसरा टेस्ट हार गई लेकिन फिर तीसरे टेस्ट में टीम को आठ विकेट से जीत मिली. जबकि फाइनल टेस्ट ड्रॉ हो गया. अंत में टीम ने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.
भारत ने इस साल आठ टेस्ट खेले और सात में जीत हासिल की. एक मैच ड्रॉ रहा था. इसके अलावा भारतीय टीम ने कुल 28 वनडे मैच खेले और 19 में जीत हासिल की. साथ ही 16 टी-20 मैचों में से भारत ने नौ में जीत हासिल की. कप्तान कोहली ने भी 2019 के अपने करियर में खास करार दिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion