World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप से पहले वीवीएस लक्ष्मण ने दी बड़ी चेतावनी, बोले- ऐसे टीम चुनने में होगी बहुत मुश्किल
World Cup 2023: साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सिक्लेक्ट करना काफी मुश्किल होगा. वीवीएस लक्ष्मण ने इस बात को लकेर चिंता ज़ाहिर की है.
World Cup 2023: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) को मध्य नज़र रखते हुए सीनियर खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. वहीं, दूसरी तरफ बी टीम (इंडिया-बी टीम) साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में व्यस्थ है. वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में खेलने वाली भारतीय टीम को सीरीज़ के पहले मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनेड सीरीज़ में भारतीय टीम के स्टैंड-इन कोच है. लक्ष्मण ने साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (50 Over World Cup 2023) को ध्यान में रखते हुए कहा कि यंग खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं और उनके बीच कॉम्पीटीशन इतना बढ़ गया है कि अब सही टीम चुनना काफी मुश्किल होगा.
वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट पर चैट शो के दौरान बात करते हुए कहा, “एक बैकअप कोच के तौर पर अभी तक सब अच्छा हुआ है, यह सिलसिला (बैकअप कोच बनने का) आयरलैंड सीरीज़ से शुरु हुआ था. इसके बाद इंग्लैंड सीरीज़ में एक टी20 मैच के लिए फिर ज़िम्बाब्वे सीरीज़ में कोच बना. राहुल द्रविड़ की ज़िम्मेदारी और टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके लिए कवर करने की ज़रूरत है.
सही टीम चुन पाना होगा मुश्किल
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं. वो सभी सीरीज़ के लिए देख रहे हैं. उनके बीच अच्छा कॉम्पीटीशन देखने को मिल रहा है. जिस तरह का टैलेंट हमारे पास है उसे देखते हुए हम विकल्पों के लिए खराब हो गए हैं. 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में चयनकर्ताओं के लिए सही टीम चुन पाना काफी मुश्किल होगा.
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “सभी यंग खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं. उन्हें पता हैं कि सीनियर खिलाड़ियों के वापस आ जाने के बाद उन्हें ज़्यादा मौका नहीं मिलेगा, लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने और सबसे मजबूत पक्ष में चुने जाने के लिए खुद को तलाश में रखने का यही मौका है.