(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लक्ष्मण-अगरकर ने उठाए धोनी की T20 टीम में मौजूदगी पर सवाल
कोलिन मुनरो (नाबाद 109) और ट्रेंट बाउल्ट (4-34) के दम पर न्यूजीलैंड ने शनिवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 40 रनों से हरा दिया। इसी के साथ किवी टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमों की नज़रें सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में जीत पर टिकी हुई हैं.
नई दिल्ली: कोलिन मुनरो (नाबाद 109) और ट्रेंट बाउल्ट (4-34) के दम पर न्यूजीलैंड ने शनिवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 40 रनों से हरा दिया. इसी के साथ किवी टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब दोनों टीमों की नज़रें सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में जीत पर टिकी हुई हैं.
लेकिन दूसरे टी20 में भारत की ये हार इसलिए ज्यादा दर्द देने वाली है क्योंकि जिस वक्त भारतीय टीम हार और जीत के बीच फंसी हुई थी तब टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ मैदान पर थे. जी हां, हम बात कर रहे हैं कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी की. मैच में कप्तान कोहली ने बेहतर प्रदर्शन किया. लेकिन असली सवाल उठ रहे हैं एमएस धोनी के टी20 में प्रदर्शन पर.
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण और गेंदबाज़ अजीत अगरकर ने धोनी के टी20 टीम में मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं. अगरकर और लक्ष्मण ने कहा कि अब धोनी के स्थान पर किसी युवा खिलाड़ी को टीम में आजमाने का वक्त आ गया है.
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए अजीत अगरकर ने कहा, 'अब वक्त आ गया है कि कम से कम टी20 में भारतीय टीम धोनी का विकल्प तलाशे, भले ही वनडे क्रिकेट में अभी धोनी फिट हैं.' इसके अलावा टी20 क्रिकेट में धोनी के स्थान पर किसी युवा बल्लेबाज़ को जगह देने पर ज़ोर देते हुए अगरकर ने कहा, 'वनडे क्रिकेट से अलग धोनी के स्थान पर किसी युवा को आजमाया जा सकता है, क्योंकि टी20 क्रिकेट में युवाओं के पास अच्छा अनुभव है.'
अगरकर के अलावा पूर्व बल्लेबाज़ लक्ष्मण ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए धोनी को अधिक कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है. लक्ष्मण ने कहा, 'टी20 क्रिकेट में धोनी का रोल नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करना है, उन्हें और अधिक समय की ज़रूरत है जिससे वो मैदान पर उतरकर अपना योगदान दे सकें.'
इसके साथ ही लक्ष्मण ने कहा, 'लेकिन मैं महसूस करता हूं कि अब वक्त आ गया है कि धोनी को युवाओं को टी20 फॉर्मेट में मौका देना चाहिए.'