VVS Laxman आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के मुख्य कोच बनेंगे, कोचिंग स्टाफ में इन मेंबर्स को मिलेगी जगह
राहुल द्रविड़ आयरलैंड दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. लक्ष्मण के अलावा एनसीए के कोचिंग स्टाफ मेंबर्स को भी आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी.
इसी महीने होने वाले आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आयरलैंड दौरे के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा एनसीए के कोच सीतांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली को भी टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में जगह मिलेगी.
सामने आई जानकारी के मुताबिक बहुतुले गेंदबाजी कोच का जिम्मा संभालेंगे, जबकि कोटक को बल्लेबाजी डिपार्टमेंट का कोच बनाया जाएगा. इसके अलावा बाली को फील्डिंग कोच का जिम्मा मिलेगा. बहुतुले अंडर 19 टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि कोटक इंडिया ए के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं.
आयरलैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कोचिंग स्टाफ के बाकी मेंबर्स इंग्लैंड में रहेंगे. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बीच ही राहुल द्रविड़ और कोचिंग स्टाफ के बाकी मेंबर्स इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. बाली, कोटक और बहुतुले को पहले ही टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ के साथ जोड़ा गया है. ये तीनों आखिरी दो टी20 मैचों में भी टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का जिम्मा संभालेंगे.''
इंग्लैंड के खिलाफ है अहम टेस्ट मैच
अगले महीने टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है. पिछले साल हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रद्द हो गया था. उस मैच को अगले महीने आयोजित किया जा रहा है. फिलहाल टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. इस महीने के अंत में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी.
वहीं इस महीने के अंत में टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेलने है. आयरलैंड दौरे के लिए अभी तक टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है. अगले कुछ दिनों में आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन भी कर लिया जाएगा.