NCA Head Laxman: अब VVS Laxman होंगे नैशनल क्रिकेट अकेडमी के हेड, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की पुष्टि
NCA New Head: बताया जा रहा है कि बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरव गांगुली के काफी मनाने पर लक्ष्मण इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार हुए.
NCA New Head : अपनी कलात्मक बैटिंग के लिए मशहूर भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण अब नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) के नए हेड होंगे. बोर्ड ऑफ कंट्रोल फोर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गंगुली ने रविवार को इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. वी.वी.एस लक्ष्मण राहुल द्रविड की जगह लेंगे जिन्हें कुछ दिन पहले इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है. उनके हटने के बाद से यह जगह खाली हो गई थी.
गांगुली के मनाने पर ही तैयार हुए लक्ष्मण
राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद से एनसीए प्रमुख का पद खाली था. काफी दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि एनसीए हेड की जिम्मेदारी वी.वी.एस. लक्ष्मण को दी जा सकती है, लेकिन लक्ष्मण की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आ रहा था. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरव गांगुली के काफी मनाने पर लक्ष्मण इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार हुए. इससे पहले राहुल द्रविड़ को भी भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में काम करने के लिए सौरव गांगुली ने ही मनाया था. इसके बाद ही राहुल द्रविड ने इसके लिए हामी भरी थी.
अभी सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मेंटोर थे लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण अभी कमेंटरी करने के साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मेंटोर की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे. वह ये जिम्मेदारी कई साल से निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें