VVS Laxman ने Ravindra Jadeja को बताया विश्व का तीसरा सबसे बढ़िया ऑलराउंडर, जानें किसे बताया सर्वश्रेष्ठ
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया था. इसके अलावा उन्होंने दूसरे मैच की पहली पारी में 40 रन बनाए. हालांकि वह कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए.
![VVS Laxman ने Ravindra Jadeja को बताया विश्व का तीसरा सबसे बढ़िया ऑलराउंडर, जानें किसे बताया सर्वश्रेष्ठ VVS Laxman told Ravindra Jadeja third best all-rounder in the world know who was the best VVS Laxman ने Ravindra Jadeja को बताया विश्व का तीसरा सबसे बढ़िया ऑलराउंडर, जानें किसे बताया सर्वश्रेष्ठ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/08/1a035a67a3af71acfd91b7538d1a2a93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
VVS Laxman: टीम इंडिया के दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने रविंद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. लक्ष्मण का मानना है कि जडेजा हर बार मौका मिलने पर बढ़िया खेल दिखाते हैं. पूर्व क्रिकेटर ने जडेजा को विश्व का तीसरा सबसे बढ़िया ऑलराउंडर बताया है. उन्होंने कहा कि जडेजा का परफॉर्मेंस बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट का काफी बढ़िया रहता है. इंग्लैंड दौरे पर रविंद्र जडेजा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
बेन स्टोक्स को बताया बेस्ट ऑलराउंडर
वीवीएस लक्ष्मण ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टॉप ऑलराउंडर की सूची में नंबर वन पर आते हैं. दूसरा नंबर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर का है. इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नंबर आता है. लक्ष्मण का मानना है कि बेन स्टोक्स और जेसन होल्डर दोनों की टीम में जगह पक्की रहती है, लेकिन रविंद्र जडेजा की जगह पक्की नहीं रहती. यही कारण है कि उन्हें इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है.
शानदार बल्लेबाजी कर रहे जडेजा
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 56 रनों की शानदार पारी खेली थी. टीम इंडिया इस मैच को जीतने के करीब थी लेकिन बारिश की वजह से मैच ड्रॉ हो गया. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी रविंद्र जडेजा ने 40 रनों की पारी खेली थी. हालांकि गेंदबाजी में अब तक वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उम्मीद है कि वह इस सीरीज में टीम के लिए काफी अहम साबित होंगे.
इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं बेन स्टोक्स
आपको बता दें कि पिछले दिनों इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया था. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ और परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह ब्रेक लिया है. वर्तमान में चल रही भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी बेन स्टोक्स नहीं खेल रहे.
यह भी पढ़ेंः IND Vs ENG: शानदार पारी के बाद बेयरस्टो बोले- अब सिर्फ इस बात पर ही रहता है सारा ध्यान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)