Cricket Tales: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2001 में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने रिकार्ड पार्टनरशिप की थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान पर खेला गया था. इस मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रनों की पारी खेली थी. जबकि राहुल द्रविड़ ने 180 रनों का योगदान दिया था. दोनों खिलाड़ियों के बीच रिकार्ड पार्टनरशिप हुई थी. जिसके बाद भारतीय टीम ने फॉलोअन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. यह टेस्ट मैच के इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में गिना जाता है. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बहुत कम बार ऐसे मौके आए हैं, जब किसी टीम ने फॉलोअन के बाद विपक्षी टीम को हराया हो.
ईडेन गार्डेन टेस्ट के लिए फिट नहीं थे वीवीएस लक्ष्मण...
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच से पहले वीवीएस लक्ष्मण फिट नहीं थे... दरअसल, वीवीएस लक्ष्मण ने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं था. मैं उस वक्त पीठ दर्द से जूझ रहा था. इस वजह से मेरा मैच में खेलना तय नहीं था, लेकिन इसके बावजूद मैंने मैच में खेलने का फैसला किया. गौरतलब है कि इस मैच में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बीच रिकार्ड पार्टनरशिप हुई थी. जिसके बदौलत भारतीय टीम ने फॉलोअन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाबी हासिल की थी.
भारतीय टीम ने दर्ज की एतिहासिक जीत
वहीं, इस मैच की मैच करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम महज 171 रनों पर सिमट गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारतीय टीम को फॉलोअन देने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 657 रन बनाकर घोषित कर दी. इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो महज 212 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम ने 171 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-