India vs Ireland T20 Series Jasprit Bumrah: भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से टी20 सीरीज का आगाज होगा. तीन मैचों की यह सीरीज डबलिन में खेली जाएगी. टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है. भारत के आयरलैंड दौरे से पहले एक अहम खबर सामने आई है. हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनका सपोर्ट स्टाफ इस दौरे पर बुमराह के साथ नहीं जाएगा. द्रविड़ के साथ-साथ वीवीएस लक्ष्मण भी नहीं जाएंगे.
क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ को आराम दिया गया है. वे लंबे वक्त से टीम इंडिया के साथ काम कर रहे हैं और ब्रेक नहीं ले पाए थे. द्रविड़ इसी वजह से टीम इंडिया के साथ आयरलैंड नहीं जाएंगे. उनके साथ-साथ वीवीएस लक्ष्मण भी नहीं जाएंगे. लक्ष्मण और द्रविड़ काफी अनुभवी हैं. लेकिन वे आयरलैंड दौरे पर नहीं होगा. इसका युवा खिलाड़ियों को थोड़ा नुकसान हो सकता है. भारत ने आयरलैंड दौरे के लिए अधिकतर युवा खिलाड़ियों को चुना है.
द्रविड़ और लक्ष्मण की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले को मौका दिया जा सकता है. साईराज टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हैं. उनका घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. साईराज का कोचिंग में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. सितांशु घरेलू मैचों के खिलाड़ी रहे हैं. क्रिकेट से ब्रेक के बाद कोचिंग में व्यस्त हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकु सिंह और वाशिंगटन सुंदर को आयरलैंड दौरे के लिए मौका दिया है. शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, संजू सैमसन और जितेश शर्मा भी टीम का हिस्सा हैं. बुमराह को कप्तानी मिली है. आवेश खान, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिला है.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: अगर टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री तो सैमसन हो जाएंगे बाहर, पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा