वीवीएस लक्ष्मण का मानना- टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि यह गेंदबाज निभाएगा अहम रोल
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "मुझे खुशी है कि भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर फिटनेस हासिल कर ली है. हमें उसका ख्याल रखना होगा. वह नवंबर में टी20 विश्व कप में काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं."
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में अहम रोल अदा करेंगे. हालांकि, लक्ष्मण का यह भी मानना है कि टीम मैनेजमेंट को भुवी के वर्कलोड मैनेजमेंट को भी ध्यान में रखना होगा.
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ से भुवनेश्वर कुमार लगभग डेढ़ साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उन्हें पिछले साल आईपीएल 2020 के दौरान जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी थी, जिसके बाद वह पहले आईपीएल से और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए थे.
वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, "मुझे खुशी है कि भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर फिटनेस हासिल कर ली है. हमें उसका ख्याल रखना होगा. वह नवंबर में टी20 विश्व कप में काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं."
लक्ष्मण का कहना है कि जसप्रीत बुमराह के अलावा भारतीय टीम में अगर कोई ऐसा गेंदबाज है, जिसे नई गेंद से और डेथ ओवर में, दोनों में गेंदबाजी का अनुभव है तो वह सिर्फ भुवनेश्वर कुमार हैं. हालांकि, लक्ष्मण का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भुवी को ज्यादा से ज्यादा दो या तीन मैच ही खेलने को मिलेंगे.
ऐसा रहा है भुवी का इंटरनेशनल करियर
2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर कुमार के नाम 114 वनडे मैचों में 132 विकेट हैं. वहीं 21 टेस्ट में उन्होंने 63 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 43 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भुवी के नाम 41 विकेट हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने सिर्फ 7.05 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं.
यह भी पढ़ें-