नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर आयरलैंड दौरे से पहले एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. मिकी आर्थर ने आयरलैंड दौरे पर जाने वाली पाकिस्तानी टीम से तेज गेंद वहाब रियाज को बाहर कर दिया है.
इसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रियाज टीम के ट्रेनिंग कैंप में भी शामिल नहीं होंगे. मिकी आर्थर ने कहा, 'वहाब रियाज पिछले दो साल में पाकिस्तान को अपनी गेंदबाजी से एक भी मैच नहीं जीता पाए हैं. एक हाई परफॉर्मेंस पाकिस्तानी टीम में अब ऐसे गेंदबाज की जरुरत है जो इंटरनेशनल दौरे पर टीम को जीत दिला सके.'
आर्थर ने कहा, 'वहाब रियाज को टीम से बाहर करने का फैसला बहुत ही मुश्किल रहा है लेकिन हम भविष्य के लिए टीम तैयार करना चाहते हैं. हमारी कोशिश ये है कि टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए.'
आयरलैंड दौरे पर जा रही पाकिस्तानी टीम को लेकर ऑर्थर ने कहा, 'हमने समय, कंडिशन और जगह को ध्यान में रखकर टीम को चुना है.'
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग कैंप में पांच तेज गेंदबाज शामिल होंगे जिसमें मोहम्मद अमीर, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, मीर हमजा और राहत अली का नाम है.
इन पांच तेज गेंदबाजों के अलावा ट्रेनिंग कैंप में ऑलराउंडर फहीम अशरफ और 17 साल के शाहीन शाह अफरीदी भी जुड़ेंगे.