पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ विवाद के चलते चर्चा में बना रहता है. टीम के सीनियर गेंदबाज वहाब रियाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अनदेखा किए जाने की वजह से नाराज हैं. रियाज का कहना है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिलने से उन्हें बेहद निराशा हुई है. रियाज ने हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना नहीं छोड़ा है.
रियाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को निशान पर लिया है. रियाज ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान के चयनकर्ताओं की किस तरह की योजना है. वहाब ने कहा, ''मैं अपने हालिया प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरों के लिए टीम से बाहर होने से निराश हूं. चयन का पैमाना सिलेक्टर्स के लिए एक सवाल है. लेकिन मुझे लगता है कि जो भी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे चुना जाना चाहिए.''
रियाज को अधिक निराशा सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद टीम में जगह नहीं मिलने से है. तेज गेंदबाज ने कहा, ''उनके पास अपने कारण हो सकते हैं लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मैं टीम में जगह बनाने से चूकने से निराश हूं.''
सिलेक्टर्स के प्लान पर उठाए सवाल
रियाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 एकदिवसीय और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 237 विकेट लिए हैं. रियाज ने कहा, ''मैंने इस साल टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और मुझे लगता है कि सीनियर खिलाड़ी जब तक फिट हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके चयन पर विचार किया जाना चाहिए.''
रियाज ने सीनियर खिलाड़ियों के प्रति सिलेक्टर्स के प्लान पर सवाल उठाए हैं. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि लोगों को सीनियर खिलाड़ियों से क्या दिक्कत है. शायद युवा वही सुनते हैं जो उन्हें बताया जाता है, जबकि सीनियर्स हमेशा मामलों में अपनी बात रखते हैं और आपको उन्हें समझाना होता है.''
WI Vs SA: पोलार्ड के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज ने 2-2 से बराबर की सीरीज