टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं वहाब रियाज़, पिछले साल लिया था अनिश्चितकालीन ब्रेक
पाकिस्तान किकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा कि पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में वापसी के लिए तैयार हैं.
पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ अब इस फॉर्मेट में वापसी के लिए तैयार हैं. शुक्रवार को मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने इस बात की जानकारी दी.
टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं वहाब रियाज़- मिस्बाह
मिस्बाह ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के लिए अगर वहाब रियाज़ की ज़रूरत पड़ती है तो वह टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं. बता दें कि वहाब को इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. कोरोना महामारी के बीच पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है.
मिस्बाह ने कहा, 'हां, मैंने वहाब से टेस्ट में उनकी वापसी को लेकर बात की है. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर ज़रूरत पड़े तो वह वापसी के लिए तैयार हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि अभ्यास के लिए घोषित किए गए 29 खिलाड़ियों में 10 तेज़ गेंदबाज़ और चार स्पिनर्स को शामिल किया गया है. हालांकि, गेंदबाज़ों को कोविड-19 वाले नए प्रोटोकॉल में खुद को ढ़ालने में समय लगेगा. तेज़ गेंदबाज़ों के लिए तीन महीने बाद नेट्स में वापसी करना आसान नहीं होगा.
यूनुस खान से काफी कुछ सीखेंगे खिलाड़ी- मिस्बाह
मिस्बाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व खिलाड़ी यूनुस खान को बल्लेबाज़ों कोच बनाने के फैसला का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी यूनुस से काफी कुछ सीखेंगे.
मिस्बाह ने कहा, 'मैंने उनके (यूनुस) साथ काफी क्रिकेट खेला है. अच्छी बात यह है कि टीम के और भी कई खिलाड़ियों ने उनके साथ क्रिकेट खेला है. इसलिए वे एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं. ज्यादातर खिलाड़ी उनकी मानसिकता, गेम प्लान, वर्क एथिक्स और प्लानिंग को समझते हैं।'
पिछले साल वहाब ने लिया था ब्रेक
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट के 27 मैचों में 83 विकेट लेने वाले वहाब ने अपना आखिरी टेस्ट अक्टूबर, 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. पिछले साल 2019 विश्व कप के बाद उन्होंने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया था.
रंगभेद और नस्लवाद के खिलाफ आंदोलन को वसीम अकरम की पत्नी का समर्थन, पोस्ट में लिखी ये बात