Indian Cricket Team, Virat Kohli: टीम इंडिया लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC का फाइनल मुकाबला खेल रही है. महान खिलाड़ी विराट कोहली भी टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं. इस खिताबी मुकाबले के बीच किंग कोहली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे वो भारतीय टीम के लिए इतने महान खिलाड़ी बने. 


विराट कोहली सालों से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. टीम के लिए उन्होंने कई अविश्वसनीय पारियां खेली हैं. ICC द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में विराट कोहली ने बताया कि वो हर सुबह उठने के बाद टीम इंडिया के लिए क्या सोचते हैं. कैसे वो टीम हमेशा टीम के लिए खड़े रहते हैं. 


कोहली ने बात करते हुए कहा, “मैं हर सुबह यह सोचकर उठता हूं कि मैं अपनी टीम के लिए अच्छा खिलाड़ी बन सकता हूं, अपनी टीम को राहत देता हूं कि मैं उनके लिए वहां हूं, यह कुछ ऐसा है जिससे मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं.”


WTC Final में कोहली से फैंस को हैं उम्मीदें


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चार दिन पूरे हो चुके हैं. 444 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया को पांचवें यानी आखिरी दिन जीत के लिए 280 रनों की दरकार है. भारतीय टीम 3 विकेट गंवा चुकी है. विराट कोहली और अजिंक्य चौथे दिन का खेल पूरा होने पर नाबाद पवेलियन लौटे थे. कोहली 44 और रहाणे 20 रनों की निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं. 


अब तक ऐसा रहा कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे के ज़रिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. कोहली अब तक भारत के लिए 108 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 183 पारियों में वे 8416 रन बना चुके हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 57.32 की औसत से 12898 रन बना लिए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में कोहली 4000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. बता दें कि कोहली अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 75 शतक लगा चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: WTC Final जीतने वाली टीम रच देगी इतिहास, भारत या ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हो जाएगा खास रिकॉर्ड