World Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, दासुन शनाका की टीम अपने दिग्गज खिलाड़ी के बिना वर्ल्ड कप में उतरेगी
Sri Lanka Squad For WC: दासुन शनाका वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि कुसल मेंडिस उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है.
![World Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, दासुन शनाका की टीम अपने दिग्गज खिलाड़ी के बिना वर्ल्ड कप में उतरेगी Wanindu Hasaranga and Dushmantha Chameera the big misses in Sri Lanka Squad WC 2023 Sports News World Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, दासुन शनाका की टीम अपने दिग्गज खिलाड़ी के बिना वर्ल्ड कप में उतरेगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/987d13e7f8a6116d747b054144621c2f1695821652114428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wanindu Hasaranga & Dushmantha Chameera: वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने अपनी स्क्वॉड का एलान कर दिया है. दासुन शनाका वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि कुसल मेंडिस उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम में वानेंदू हसारंगा और दुष्मंता चमीरा को इंजरी के कारण नहीं चुना गया. श्रीलंका की वर्ल्ड कप टीम में वानेंदू हसारंगा और दुष्मंता चमीरा का नहीं होना बड़ा झटका माना जा रहा है.
लंका प्रीमियर लीग के दौरान दिखा था वानेंदू हसारंगा का जलवा
पिछले दिनों वानेंदू हसारंगा लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान पर नजर आए थे. लेकिन चोट के कारण फाइनल मुकाबले नहीं खेल सके थे. दरअसल, लंका प्रीमियर लीग में वानेंदू हसारंगा ने काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया था. इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया था. लंका प्रीमियर लीग में वानेंदू हसारंगा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. इसके अलावा लंका प्रीमियर लीग में वानेंदू हसारंगा ने 279 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए वानेंदू हसारंगा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. लेकिन इसके बाद चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाए.
Wanindu Hasaranga and Dushmantha Chameera the big misses in Sri Lanka's #CWC23 squad 📝
— ICC (@ICC) September 27, 2023
➡ https://t.co/TSRq9Y3ExK pic.twitter.com/o4BuNzi49w
वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की स्क्वॉड-
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका
दुष्मंता चमीरा भी चोट के कारण वर्ल्ड कप बाहर...
हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि वर्ल्ड कप तक वानेंदू हसारंगा फिट हो जाएंगे, लेकिन श्रीलंकाई फैंस को निराश होना पड़ा है. वर्ल्ड कप में दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम वानेंदू हसारंगा के बिना उतरेगी. इसके अलावा तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा भी चोट के कारण वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)