IPL 2021 में खेलते दिखेंगे हसारंगा और चमीरा, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी NOC
IPL 2021: वनिंदु हसारंगा को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा जबकि दुश्मंथा चमीरा को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनिएल सैम्स की जगह आरसीबी की टीम में शामिल किया गया है.
IPL 2021: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने जादुई लेग स्पिनर वनिंदु हसारंगा और तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलने के लिए अनापत्ति पत्र (No Objection Certificate) दे दिया है.
श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "खिलाड़ियों को तकनीकी सलाहकार समिति के परामर्श से एसएलसी की तरफ से अनुमति दी गई है. इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल टीमों से जुड़ने के लिए एनओसी प्रदान किया गया है. दोनों खिलाड़ी 10 अक्टूबर को श्रीलंका टीम के साथ जुड़ेंगे और टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स के दो अभ्यास मैच में हिससा लेंगे."
बता दें कि हसारंगा और चमीरा यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व करेंगे. हसारंगा को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा जबकि चमीरा को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनिएल सैम्स की जगह लिया गया है.
हसारंगा ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ में अद्भुत प्रदर्शन किया था. उनके उसी प्रदर्शन से आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट काफी प्रभावित हुआ था, जिसके बाद उन्हें यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे लेग के लिए टीम में शामिल किया. भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए हसारंगा पहेली साबित हो रहे थे.
Time for some trivia about our newest stars, 12th Man Army. 🌟🌟🌟
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 28, 2021
Loads of talent and fireworks coming our way. 😎#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #KnowYourChallenger pic.twitter.com/CdtFFwXNxZ
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ इस मिस्ट्री स्पिनर के सामने संघर्ष कर रहे थे. ऐसे में हसारंगा का सभी मैच में खेलना तय माना जा रहा है. हालांकि, अगर आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंचती है तो श्रीलंका के ये दोनों खिलाड़ी उसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट ने दोनों को 10 अक्टूबर को टीम ज्वाइन करने का आदेश दिया है. आरसीबी का आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अभियान अबु धाबी में 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगा.