Wanindu Hasaranga: वानिंदु हसरंगा ने T20I में लगाया विकटों का 'सैकड़ा', दिग्गज मलिंगा को पछाड़ा
SL vs AFG: अफगानिसतान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल के ज़रिए वानिंदु हसरंगा ने फॉर्मेट में विकटों का सैकड़ा बना दिया.
Wanindu Hasaranga Record: वानिंदु हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 के ज़रिए फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे कर लिए. मौजूदा वक़्त में श्रीलंका की कमान संभाल रहे हसरंगा ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में 2 विकेट झटके. दिग्गज लासिथ मलिंगा के बाद हसरंगा श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने, लेकिन फिर भी उन्होंने मलिंगा को पछाड़ दिया. लेकिन कैसे?
दरअसल हसरंगा ने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने के लिए मलिंगा से कम मैचों का सहारा लिया. मलिंगा ने 76वां टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे किए थे, जबकि हसरंगा ने 63वें मुकाबले में ही 100विकेट का आंकड़ा छू लिया.
हसरंगा वर्ल्ड क्रिकेट में 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले 11वें खिलाड़ी बने. वहीं सबसे तेज़ ये आंकड़ा छूने वाले वो दूसरे खिलाड़ी रहे. टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने सिर्फ 53 मैचों में इस आंकड़े को छू लिया था. यानी, हसरंगा को 100 विकेट लेने के लिए राशिद खान से 10 मुकाबले ज़्यादा खेलने पड़े.
T20I में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़
राशिद खान (अफगानिस्तान)- 53 मैच
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - 63 मैच
मार्क अडायर (आयरलैंड) - 72 मैच
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 76 मैच
ईश सोढ़ी (न्यूज़ीलैंड) - 78 मैच.
अब तक ऐसा रहा हसरंगा का टी20 इंटरनेशनल करियर
सितंबर, 2019 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले वानिंदु हसरंगा ने अब तक 63 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 61 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 15.36 की औसत से 101 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन बार 'फोर विकेट हॉल' अपने नाम किया है, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 4/9 का रहा है. इसके अलावा 53 पारियों में बैटिंग करते हुए हसरंगा ने 131.22 के स्ट्राइक रेट से 622 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 71 रनों का रहा है. बता दें कि इससे पहले वो 2017 में वनडे के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके थे.
ये भी पढे़ं...