Wanindu Hasaranga, Sunrisers Hyderabad: पिछले साल श्रीलंका के ऑलराउंडर वनिंदू हसरंगा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने फैसले से यू-टर्न लिया. दरअसल, इस खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट में खेलने का फैसला किया. बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वनिंदू हसरंगा को टीम में शामिल किया गया. लेकिन अब आईसीसी ने वनिंदू हसरंगा को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने वनिंदू हसरंगा को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद इस ऑलराउंडर पर बैन लगा है.


आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी खबर!


इस बैन के बाद श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में वनिंदू हसरंगा नहीं खेल पाएंगे, लेकिन आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, अब आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वनिंदू हसरंगा पूरे सीजन उपलब्ध रह सकते हैं. श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 22 मार्च से खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 30 मार्च से खेला जाना है. जबकि आईपीएल का आगाज 22 मार्च से हो रहा है.






अगर श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में वनिंदू हसरंगा खेलते तो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शुरूआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं होते, लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी खबर है.


कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहला मैच खेलेगी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम


वहीं, इस सीजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद अपने अभियान की शुरूआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 27 मार्च को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


नेक इरादे हों तो क्या नहीं हो सकता? IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर पाक दिग्गज का बड़ा बयान


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराने का बनाया फुल प्रूफ प्लान! चल डाली बहुत बड़ी चाल