Wankhede Stadium, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है, जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली समेत भारत के कई शहरों में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का है.
वर्ल्ड कप से पहले वानखेड़े स्टेडियन के आउटफील्ड पर काम...
वर्ल्ड कप 2023 के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर नए सिरे से काम किया जा रहा है. इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम के आउटफील्ड को बदला जा रहा है. साथ ही वर्ल्ड कप से पहले वानखेड़े स्टेडियम पर नई एलईडी फ्लडलाइट लगाई जाएंगी. हॉस्पिटेलिटी बॉक्स को पहले से बेहतर बनाया जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम का एक मुकाबला खेला जाएगा. भारत के मैच के साथ ही सेमीफाइनल मुकाबले की मेजबानी वानखेड़े स्टेडियम करेगा.
वानखेड़े स्टेडियम में क्या-क्या बदलेगा?
बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप से पहले मरम्मत और साज सज्जा के लिए 5 मैदानों को चुना है, जिसमें मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम एक है. आईपीएल 2023 सीजन में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ने 7 मैचों की मेजबानी की. दरअसल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम है. इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम पर एलईडी फ्लडलाइट लगाने और डीएमएक्स कंट्रोल के लिए सीलबंद टेंडर मांगे गए थे. इसके अलावा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन वानखेड़े स्टेडियम में हॉस्पिटेलिटी बॉक्स को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2011 का पाइनल मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें-