मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम की पिच तैयार करने में सक्रिय रूप से शामिल रहे एमसीए के एक मैदानकर्मी ने बताया कि उम्मीद है कि यह तीसरे दिन से ही धीमी गेंदबाजों की मदद करना शुरू कर देगी.



 



सूत्र ने कहा, ‘‘विकेट सामान्य होगा. यह पहले दिन से टर्न नहीं लेगा और तीसरे दिन से ही धीरे-धीरे स्पिनरों की मदद के लिए टर्न करना शुरू कर देगा. ’’ 



 



इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है जिसका राजकोट में शुरूआती मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद विशाखापत्तनम और मोहाली में हुए मैचों में उसे शिकस्त का मुंह देखना पड़ा था.



 



चेन्नई में 16 से 20 दिसंबर तक होने वाले पांचवें मुकाबले में सीरीज बराबर करने का मौका बनाए रखने के लिये मेहमान टीम को यहां का मैच जीतना जरूरी है.



 



सूत्र ने कहा, ‘‘कोई भी विशेष तैयारियां नहीं की गयी हैं. विश्व टी20 और रणजी ट्रॉफी के मैच यहां खेले गये थे. हमें अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अच्छी तरह तैयार होना होगा और हमने ऐसा कर लिया है. ’’ 



 



उन्होंने कहा, ‘‘हमें विकेट तैयार करने के लिये 20 दिन का समय मिला और रणजी ट्रॉफी का मैच भी स्टेडियम से दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया. हमारी राय में इसमें थोड़ा उछाल होगा. ’’ 



 



सूत्र ने कहा, ‘‘हम सामान्य प्रक्रिया के अनुसार ही पिच को पानी दे रहे हैं. इसमें ओस की भी भूमिका होगी और हमें इसका भी ध्यान रखना था और इसके अनुसार ही हम इसमें पानी दे रहे हैं. ओस के कारण हमनें इसमें कम पानी दिया है. ’’