तीन साल बाद आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं हनुमा विहारी
विहारी की आईपीएल में वापसी हुई है जो 23 मार्च से शुरू हो रही है. अपने अप्रभावी स्ट्राइक रेट के कारण नीलामी में तीन साल तक नहीं बिकने के बाद अब वह दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलते दिखेंगे.
![तीन साल बाद आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं हनुमा विहारी want to prove people wrong by improving my strike rate hanuma vihari ahead of ipl 2019 तीन साल बाद आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं हनुमा विहारी](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/02/mtRWRRgK84.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी का कहना है कि वह आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. विहारी ने कहा है कि वह आईपीएल में लोगों के उस सोच को बदलने की कोशिश करेंगे कि वह टी-20 प्रारूप के लिये इतने अच्छे खिलाड़ी नहीं है.
उनका कहना है कि वह ‘कम उम्मीदों’ से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार हैं.
विहारी की आईपीएल में वापसी हुई है जो 23 मार्च से शुरू हो रही है. अपने अप्रभावी स्ट्राइक रेट के कारण नीलामी में तीन साल तक नहीं बिकने के बाद अब वह दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलते दिखेंगे.
विहारी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बीते समय में धीमे स्ट्राइक रेट के कारण लोगों को मुझसे ज्यादा उम्मीदें नहीं होंगी जो अच्छी चीज हो सकती है. मैं इसे सकारात्मक रूप से लेता हूं क्योंकि अब मेरे पास उन सभी को गलत साबित करने का मौका है. ’’
दिल्ली कैपिटल्स में स्टार सुसज्जित शीर्ष क्रम में शिखर धवन, पृथ्वी साव, कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत शामिल हैं.
विहारी को पता है कि प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा लेकिन वह फिनिशर की भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं, उसी तरह से जैसे उन्होंने मेलबर्न में अपरिचित परिस्थतियों के बावजूद पारी का आगाज करने पर सहमति जतायी थी.
उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं तीन साल के अंतराल के बाद आईपीएल में खेलूंगा और मैं मैदान पर जाकर टीम मैनेजमेंट की इच्छा के अनुसार कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिये तैयार हूं, भले ही यह टॉप ऑर्डर हो या फिर फिनिशर की भूमिका हो. ’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)