ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ ब्रेट ली और सचिन तेंदुलकर के बीच ग्राउंड फाइट को हर क्रिकेट फैन जानता है. जहां कई मौके पर सचिन ब्रेट ली पर भारी पड़े हैं, तो कई मैच ऐसे भी हुए हैं जब ली ने मास्टर ब्लास्टर को अपना शिकार बनाया है. लेकिन हाल में ही ली ने सचिन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वो सचिन के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में उनका ऑटोग्राफ लेना चाहते थे लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए थे.
इस वजह से नहीं ले पाए थे ऑटोग्राफ
सचिन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनसे पहली बार 1999 में मिला था. इस दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई थी और अपना मैच प्रधान मंत्री एकादश के खिलाफ खेल रही थी. इस दौरान मैं भी उस टीम का हिस्सा था. इस मैच में सचिन भी खेल रह थे. जब वो बल्लेबाज़ी करने आए तो मुझे एहसास हुआ कि मैं महान सचिन तेंदुलकर को गेंदबाज़ी कर रहा हूं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं उस मैच में सच में उनका ऑटोग्राफ लेना चाहता था. मैंने सोचा था कि मैं उनसे कहूंगा दोस्त क्या आप मुझे ऑटोग्राफ दे सकते हो? लेकिन बाद में मुझे लगा कि सचिन के खिलाफ मेरा फर्स्ट इंप्रेशन बहुत खराब हो जाएगा. जिसके बाद मैंने ये नहीं किया.
उनका विकेट लेना था यादगार पल
इस मैच में ब्रेट ली ने सचिन को आउट भी किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैंने बचपन से उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखाथा. ऐसे में जब मैं गेंदबाज़ी कर रहा था तो मैं यही सोच रहा था कि कैसे उन्हें मैं आउट करूंगा. हालांकि मैं उन्हें इस मैच में आउट करने में सफल रहा था. इस मैच के खत्म होने के बाद जब मैं उनसे हाथ मिला रहा था तो मैं उन्हें देख कर हैरान था.
'नहीं पसंद करते थे बोलिंग करना'
सचिन को लेकर एक बार ब्रेट ली ने कहा था कि वो उनके खिलाफ गेंदबाज़ी करना पसंद नहीं करते थे. उनकी तकनीक काफी ज्यादा अच्छी थी. हालांकि इसके बाद भी ली ने 14 बार मास्टर-ब्लास्टर को आउट किया है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: टीवी रेटिंग में आई गिरावट के लिए BCCI ने इन टीमों को ठहराया जिम्मेदार, जानें कैसे