एक्सप्लोरर
अंडर 19 फाइनल: शर्मनाक हरकत के बाद शोरीफ उल ने कहा- 'हार के बाद कैसा लगता है ये दिखाना चाहता था भारतीयों को'
मैच के बाद बांग्लादेश के अंडर 19 टीम के तेज गेंदबाज शोरीफ उल इस्लाम ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इससे पहले उनकी टीम के साथ भारत के खिलाड़ियों ने भी ठीक ऐसा ही किया था.
![अंडर 19 फाइनल: शर्मनाक हरकत के बाद शोरीफ उल ने कहा- 'हार के बाद कैसा लगता है ये दिखाना चाहता था भारतीयों को' wanted to let india know what it feels like shoriful islam on dirty behaviour in u19 world cup final अंडर 19 फाइनल: शर्मनाक हरकत के बाद शोरीफ उल ने कहा- 'हार के बाद कैसा लगता है ये दिखाना चाहता था भारतीयों को'](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/bangladesh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले रविवार बांग्लादेश की टीम ने भारत को अंडर 19 के फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया था. इस दौरान मैच के अंत में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे जिसमें काफी कहा-सुनी भी हुई थी. इस दौरान भारत के अंडर 19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के जरिए किए गए इस व्यवहार को बेहद घटिया बताया था. इसके बाद तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी और दो भारतीय खिलाड़ियों पर आईसीसी ने चार्ज लगा दिया था.
मैच के बाद बांग्लादेश के अंडर 19 टीम के तेज गेंदबाज शोरीफ उल इस्लाम ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इससे पहले उनकी टीम के साथ भारत के खिलाड़ियों ने भी ठीक ऐसा ही किया था. उन्होंने कहा कि इससे पहले हम भारत के खिलाफ दो मैच काफी करीब से हारे जिसमें एक एशिया कप सेमीफाइनल साल 2018 और दूसरा एशिया कप फाइनल साल 2019 था. मैं बता नहीं सकता कि उस दौरान हमें कैसा लगा था.
उन्होंने आगे कहा कि फाइनल मुकाबले से पहले मैं सिर्फ उसी चीज के बारे में सोच रहा था और उसका इंतजार मुझे काफी दिनों से था. उस दौरान टीम इंडिया ने हमारे सामने इस तरह से जश्न मनाया था जो काफी दर्दनाक था हमारे लिए इसलिए हम भी ऐसा बदला लेना चाहते थे. ऐसे में जब हमें फाइनल में मौका मिला तो हमने ऐसा किया.
बता दें कि मैच के अंत में हुए विवाद के बाद बांग्लादेश के तौहीद, शमीम और रकिबुल हसन के साथ भारत के आकाश सिंह और रवि बिश्नोई पर आईसीसी ने चार्ज लगाा है. ऐसे में इन खिलाड़ियों पर 4 से 10 मैचों का बैन लगाया जा सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)