पिछले रविवार बांग्लादेश की टीम ने भारत को अंडर 19 के फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया था. इस दौरान मैच के अंत में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे जिसमें काफी कहा-सुनी भी हुई थी. इस दौरान भारत के अंडर 19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के जरिए किए गए इस व्यवहार को बेहद घटिया बताया था. इसके बाद तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी और दो भारतीय खिलाड़ियों पर आईसीसी ने चार्ज लगा दिया था.
मैच के बाद बांग्लादेश के अंडर 19 टीम के तेज गेंदबाज शोरीफ उल इस्लाम ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इससे पहले उनकी टीम के साथ भारत के खिलाड़ियों ने भी ठीक ऐसा ही किया था. उन्होंने कहा कि इससे पहले हम भारत के खिलाफ दो मैच काफी करीब से हारे जिसमें एक एशिया कप सेमीफाइनल साल 2018 और दूसरा एशिया कप फाइनल साल 2019 था. मैं बता नहीं सकता कि उस दौरान हमें कैसा लगा था.
उन्होंने आगे कहा कि फाइनल मुकाबले से पहले मैं सिर्फ उसी चीज के बारे में सोच रहा था और उसका इंतजार मुझे काफी दिनों से था. उस दौरान टीम इंडिया ने हमारे सामने इस तरह से जश्न मनाया था जो काफी दर्दनाक था हमारे लिए इसलिए हम भी ऐसा बदला लेना चाहते थे. ऐसे में जब हमें फाइनल में मौका मिला तो हमने ऐसा किया.
बता दें कि मैच के अंत में हुए विवाद के बाद बांग्लादेश के तौहीद, शमीम और रकिबुल हसन के साथ भारत के आकाश सिंह और रवि बिश्नोई पर आईसीसी ने चार्ज लगाा है. ऐसे में इन खिलाड़ियों पर 4 से 10 मैचों का बैन लगाया जा सकता है.
अंडर 19 फाइनल: शर्मनाक हरकत के बाद शोरीफ उल ने कहा- 'हार के बाद कैसा लगता है ये दिखाना चाहता था भारतीयों को'
ABP News Bureau
Updated at:
16 Feb 2020 04:22 PM (IST)
मैच के बाद बांग्लादेश के अंडर 19 टीम के तेज गेंदबाज शोरीफ उल इस्लाम ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इससे पहले उनकी टीम के साथ भारत के खिलाड़ियों ने भी ठीक ऐसा ही किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -