एक्सप्लोरर
वकार यूनिस ने पाकिस्तान के बॉलिंग कोच के लिए दिया आवेदन, कहा- हेड कोच के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हूं
मैं इस बार हेड कोच नहीं बनना चाहता. सच कहूं तो मैं उस चीज के लिए मानसिक रूप में तैयार नहीं हूं. साल 2016 में वर्ल्ड टी20 में हार के बाद देश लौटी पाकिस्तान टीम की रिपोर्ट लीक होने के कारण उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन भरा है. उन्होंने कहा कि वो तीसरी बार हेड कोच बनने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं. 47 साल के वार पाकिस्तान टीम के दो बार हेड कोच रह चुके हैं जिसमें साल 2010 और 2014-16 शामिल हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने गेंदबाजी कोच के लिए अप्लाई किया है जिसकी समयसीमा इस रविवार को खत्म हो रही है.
उन्होंने कहा कि, '' मैंने गेंदबाजी कोच के लिए अप्लाई किया है और मुझे लगता है कि मैं इस एरिया में काफी कुछ कर सकता हूं. मैं इस बार हेड कोच नहीं बनना चाहता. सच कहूं तो मैं उस चीज के लिए मानसिक रूप में तैयार नहीं हूं.''
बता दें कि वकार के लिए पाकिस्तान का हेड कोच रहना आसान समय नहीं था. साल 2016 में वर्ल्ड टी20 में हार के बाद देश लौटी पाकिस्तान टीम की रिपोर्ट लीक होने के कारण उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. इस दौरान वकार को लेकर कहा गया था कि वो प्लेयर फ्रेंडली नहीं हैं और अपने पुराने दिनों को छोड़कर कोचिंग पर ज्यादा फोकस नहीं करते. इसके जवाब में वकार ने कहा था कि वो हेड कोच के अंदर में आसानी से काम करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं पिछले समय बॉलिंग कोच रहा था उस दौरान मैंने काम किया और दूसरे कोच से भी सीखा. ये गलत कहा जा रहा है कि मैं किसी कोच के अंदर कम नहीं कर सकता.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion