वकार ने अफरीदी को ठहराया दोषी, चाहते हैं अकमल टीम से बाहर हों
वकार ने अफरीदी को ठहराया दोषी, चाहते हैं अकमल टीम से बाहर हों
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच वकार यूनिस ने क्रिकेट अधिकारियों से उमर अकमल को पाकिस्तान टीम से निकालने का आग्रह किया है. साथ ही वकार ने शाहिद अफरीदी को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के खिलाफ, एशिया कप और विश्व टी20 में टीम को लगातार मिली हार के लिए दोषी ठहराया है.
दो साल तक पाकिस्तान के कोच रहे वकार ने अपनी रिपोर्ट में सीधे तौर पर अफरीदी की खराब फॉर्म, उनकी कप्तानी और राष्ट्रीय टीम के हालिया खराब प्रदर्शन पर उनके रवैये को जिम्मेदार ठहराया है.
इन शिकस्त के बाद राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया. इनके बाद वकार ने राष्ट्रीय टी20 टीम के कोच पद और अफरीदी ने कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया.
यह रिपोर्ट मीडिया में लीक हो गयी थी, जिसमें वकार ने उमर अकमल, अहमद शहजाद और अफरीदी का विशेष रूप से जिक्र किया था.
वकार ने कहा, ‘‘शाहिद अफरीदी ने टीम की कुछ बैठकों और प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया, कप्तान को अगुवाई करनी होती है. उनका मोहम्मद नवाज को मैच के दौरान इस तरीके से खिलना अनुचित था जिससे इस युवा के आत्मविश्वास में गिरावट आयी. ’’