वकार यूनिस ने कहा, मेरे पास है विराट कोहली को आउट करने का ये तरीका
वकार यूनिस ने बताया विराट कोहली को आउट करने का अनोखा फार्म्युला
विराट कोहली मौजूदा क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शूमार किए जाते हैं. कोहली की बल्लेबाजी को देखकर दुनिया का हर गेंदबाज उनसे खौफ खाता है. यही वजह है कि सभी गेंदबाजों की कोशिश रहती है कि विराट और उनके तकनीक को छकाते हुए उन्हें जल्द से जल्द आउट करे लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज युनिस खान का मानना है कि कोहली के तकनीक में अभी बहुत सी खामियां है.
युनिस खान का मानना है कि विराट के खिलाफ एक खास रणनीति के साथ कोई गेंदबाज चाहे तो उन्हें आराम से आउट कर सकता है. वकार के मुताबिक विराट कोहली अभी भी ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंदों पर अपना बल्ला अड़ाते हैं. ऐसे में विपक्षी टीम के गेंदबाजों के पास ये सुनहरा मौका होता है जिससे वो विराट को आउट कर सके.
वकार
ने कहा, 'अगर आप एक आउटस्विंग गेंदबाज हैं, जैसा कि मैं अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान हुआ करता था तो आपको गुड लेंथ पर गेंद रखकर विराट को ऑफ स्टंप से बाहर बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर करना होगा. ऐसे में उन्हें ज्यादातर गेंद को खेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और बल्ले का किनारा लगने की संभावना बहुत ज्यादा रहेगी.'
हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर शॉट खेलने का प्रयास ही नहीं किया था. यही उनकी सफलता का राज भी रहा. बता दें कि विराट की अगली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ है तो वहीं आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ भी कोहली एंड कंपनी को कई मैच खेलने हैं.
आज विराट के पास फिटनेस के साथ वो सारी तकनीक है जो उन्हें इतना बेतरीन बल्लेबाज बनाती है.
इंग्लैंड में जब भारतीय टीम टेस्ट मैच खेल रही थी तो विराट की सबसे बड़ी टक्कर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से थी जिसमें अंत में विराट ही जीते.
विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष बल्लेबाज बने हुए हैं. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान विराट का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. जब बल्लेबाजी में दोनों ही टीमों के बड़े नाम फ्लॉप हो रहे थे तो विराट कोहली के बल्ले से खूब रन बरसे और यह साबित हुआ कि उन्हें क्यों वर्तमान में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता है.
विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर अनुशासन और अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर स्विंग गेंदबाजी का सामना किया जो उनकी सफलता का राज है. विपक्षी गेंदबाजों के लिए विराट कोई मौका नहीं छोड़ते.