18 जून 2017,एक ऐसा दिन जिसे भारत के करोड़ों क्रिकेट फैन्स कभी नहीं भूल सकते. इसी दिन भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था. बुमराह के नोबॉल से लेकर मोहम्मद आमिर की आग उलगती गेंद हर किसी के जेहन में एक साल बाद भी ताजा ही होगी. अब इसी खास दिन को याद करते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वकार युनिस ने 2019 विश्व कप के विजेता की भविष्यवाणी भी कर दी.
पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार युनिस का मानना है कि इंग्लैंड के कंडिशन में मिला अनुभव 2019 विश्व कप के लिहाज से पाकिस्तान टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा. अगले साल इंग्लैंड में विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज 30 मई से होगा.
एक साल पहले ही पाकिस्तान की टीम ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को 180 रनों से हराकर इंग्लैंड में ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.
इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया था.
पाकिस्तान की ओर से तीन विश्व कप खेल चुके वकार ने कहा कि सरफराज अहमद की टीम इंग्लैंड की परिस्थितियों से भलिभांति परिचित है.
आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक बयान में वकार ने कहा, "पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. इसलिए, वे जानते हैं कि इंग्लैंड में उन्हें कैसा प्रदर्शन करना है. उन्होंने लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच भी जीता था." उन्होंने कहा कि उनके देश के विश्व कप जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है.
वकार का हालांकि, यह मानना है कि पाकिस्तान के अधिकतर लोग इंग्लैंड में रहते हैं और ऐसे में अगले साल विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम पर दबाव हो सकता है. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 1992 में एकमात्र विश्व कप जीता था. जबकि इसके बाद 1999 के विश्व कप में टीम फाइनल में पहुंची थी.